कोटेदार ममता तिवारी बेटे और गुस्साए ग्रामीणों में घंटो हुई तू तू* *मैं मैं*

*कोटेदार ममता तिवारी बेटे और गुस्साए ग्रामीणों में घंटो हुई तू तू* *मैं मैं*

 

संवाददाता दिलीप त्रिपाठी

महमूदाबाद सीतापुर तहसील महमूदाबाद रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत कनरखी ममता तिवारी कोटेदार कि इस तरह दबंगई गुस्साए ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया कोटेदार ममता तिवारी पर बताया कि राशन कम दिया जाता है वह समय पर नहीं बांटा जाता है व कई दिनों तक दौड़ाती हैं। कोटेदार ममता तिवारी पत्नी वीरेंद्र ,ग्रामीणों ने कहा आंगनबाड़ी का राशन भी यही बात की है बी सी सखी भी है आशा बहु भी कई पदों पर काम करती हैं ग्रामीण व कोटेदार के बेटे अवनीश तिवारी आमने सामने काफी तू तू में में हुआ ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिला हजारों ग्रामीणों ने कोठे पर काफी हंगामा काटा कोटेदार पर कार्रवाई की मांग भी की ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना भी दी आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कि ग्रामीणों ने बताया कि ममता तिवारी पत्नी वीरेंद्र का कहना है कि राशन कम दूंगा चाहे कुछ भी कर लो आखिर किसकी स्तर पर इतनी दबंगई कोटेदार पति वीरेंद्र करते हैं

 

ग्रामीण , राधेश्याम पुत्र धर्मराज, अरविंद पुत्र रामसरन, झारखंडे पुत्र केदार, मुन्नालाल पुत्र रामबिलास,राजू निषाद, पार्वती, जयप्रकाश, सतीश निषाद, कौशल्या ,सीमा, किरन, दिलीप, राजकुमार, खुशबू दीपक निषाद आज ग्रामीणों ने तहसील अधिकारियों को लिखित शिकायत पत्र दिया अब देखना यह है ग्रामीणों को न्याय मिल पाता है कि नहीं दबंग कोटेदार ममता तिवारी पत्नी वीरेंद्र पर कार्रवाई होती है या फिर लीपापोती का काम किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें