
क्षेत्र के किसानों के विकाश के लिए किसान उत्पादक संघ का गठन
आगरा/खेरागढ़ क्षेत्र में भारत सरकार की दस हजार फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी योजना के तहत नाफेड ने आसा संस्था भोपाल मध्यप्रदेश के माध्यम से खैरागढ़ ब्लॉक के किसान भाईयों के लिए किसान उत्पादक संघ का गठन किया है। जिसकी द्वितीय आम सभा का आयोजन नगला कमाल खेरागढ़ में किया गया। जिसमें लगभग 300 किसानों ने भाग लिया। खेरागढ़ फेड वूमेन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज दीक्षित ने एक वर्ष का लेखा जोखा किसानों के सामने प्रस्तुत किया। किसानों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की। लोगों ने खाद यूरिया और डीएपी की समस्या से अवगत कराया। कार्यक्रम में आसा भोपाल से रज्जन पटेल, दिवाकर मिश्रा, देहात से सौरभ अस्थाना बीएसएफ पेस्टीसाइड्स से अर्पित, बैटर लाइफ फार्मिंग से धर्मवीर राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री शक्ति पीठ धौलपुर के महंत रंजन रहे। इस मौके पर जूली, अशोक, दीवान सिंह तोमर, हरिओम तोमर, अजय सिकरवार, अजय तोमर, सुखवीर सिंह सिकरवार, धर्मेन्द्र सिकरवार, नरेंद्र बघेल, सुरेश प्रधान, गायक गोविंद सिंह आदि किसानों ने भाग लिया।