सैंया में एक सौ रुपए लेने का वीडियो वायरल, पंचायत सहायक का बताया जा रहा वीडियो…. अधिकारी बोले निशुल्क बन रहे आयुष्मान कार्ड

सैंया में एक सौ रुपए लेने का वीडियो वायरल, पंचायत सहायक का बताया जा रहा वीडियो…. अधिकारी बोले निशुल्क बन रहे आयुष्मान कार्ड

 

 

आगरा ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में एक सौ रुपए लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सैंया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुसेता की पंचायत सहायक का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवती निशुल्क बन रहे आयुष्मान कार्ड के लिए ग्रामीण से एक सौ रुपए लेते दिखाई दे रही है।

वायरल वीडियो विकास खंड सैंया की ग्राम पंचायत पुसेता का बताया गया है। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार आयुष्मान भारत में पात्र ग्रामीणों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। सरकार की तमाम योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार पर केंद्र खोलकर उन पर पंचायत सहायक तैनात किए गए है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत पुसेता में तैनात पंचायत सहायक निशुल्क बन रहे आयुष्मान कार्ड के लिए ग्रामीणों से सौ रुपए ले रही है। वायरल वीडियो हाल ही के दिनों का बताया गया है जिसमें एक युवती कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक सौ रुपए की मांग कर रही है, जिस पर भोले भाले ग्रामीण ने एक सौ रुपए देते हुए उसका वीडियो बना लिया है।

 

अभी कुछ महीनों पूर्व हुई है तैनाती

 

ग्राम प्रधान के पंचायत चुनाव के बाद सूबे की योगी सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की है। जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खंड विकास अधिकारी सैंया राकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। अगर कोई भी पंचायत सहायक निशुल्क बन रहे आयुष्मान कार्ड पर रुपए लेता है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें