
कोटे की दुकानों पर मिल रहा सड़ा हुआ चना
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / कोटेदारों की मनमानी कार्ड धारकों पर भारी पड़ रही है । कार्ड धारक जहां एक तरफ घटतौली का सिकार हो रहे है । वहीं दूसरी तरफ उनकों कोटे की दुकान से मिलने वाली खाद्य सामग्री सड़ी गली मिल रही है । कस्बा मिश्रित के सीताकुंड वार्ड नंबर दो में स्थित कृष्णा देवी की कोटे की दुकान से राशन लेकर जब घर पहुंचे और चने का पैकेट खोलकर देखा तो पैकेट के अंदर चने कतई सड़े निकले । उपभोक्ताओं ने जब कोटेदार से इस बात की सिकायत की तो वह आग बबूला होकर कहा कि हम पैकेट के अंदर तो नही देखते है । जैसे पैकेट हमको गोदाम से मिले है । वहीं हम बांट रहे है । आप लोग गोदाम प्रभारी के बिरुध्द इस बात की सिकायत उपजिलाधिकारी से जाकर करों ।