
दूसरे के प्लाट पर अवैध कब्जा करके दबंग करा रहे निर्माण कार्य
मिश्रित (सीतापुर ) तहसील क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर निवासी नैमिष कुमार पुत्र मुन्नालाल ने एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी मिश्रित को देकर आरोप लगाया है । कि उन्होंने परगना मछरेहटा के राजागांव निवासी अशोक कुमार यादव पुत्र श्री राम सिंह यादव से एक किता प्लाट स्थित ग्राम मिर्जापुर उत्तरी में दिनांक 25 अप्रैल को बैनामा कराया था । जिसकी गाटा संख्या 170 रकबा 12 00 वर्गफुट है ।उपरोक्त प्लाट पर ग्राम सेमरा निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र छोटेलाल व ग्राम केसरा निवासी बाबू पुत्र मुस्तफा दबंगई के बल पर जबरिया कब्जा करके निर्माण कार्य कराना प्रारंभ कर दिया है । आरोप है । कि उन्होंने इसी गाटा संख्या 170 में प्लाट दूसरी जगह पर खरीदा है । परंतु उस एरिया में निर्माण कार्य न कराकर पीड़ित के प्लाट पर जबरिया कब्जा करके निर्माण कार्य करा रहे है । पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपी गंदी गंदी गालियां देते हुए आमांदा फौजदारी हो जाते हैं । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर अवैध निर्माण कार्य बंद कराए जाने की मांग की है ।