
मिश्रिख सीतापुर स्कूल आने जाने के समय पुत्रियों के साथ मोहल्ले के ही शोहदों द्वारा की जाने वाली अशिष्टता से परेशान माँ ने सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है! बताते चले कि कस्बा मिश्रित के मोहल्ला चन्दूपुर निवासनी रेनू मिश्रा पुत्री राधे मोहन मिश्रा का कहना है कि उसकी पुत्री सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज की छात्रा है वह बीते15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिये विद्यालय गई थी वहाँ से लग भग 11:20 बजे घर वापस आ रही थी तभी मोहल्ले के ही दो शोहदों ने उसे नहर चौराहा पर टैम्पो स्टैन्ड के आगे हाथ पकड़ कर रोक लिया और कहा कि तुम्हारी बहन कहां है बहुत दिनों से मिली नहीं है उससे कहना आकर मिलले नहीं तो अच्छा नहीं होगा यह धमकी भी देते हुये अश्लील बातें कहकर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को भी अन्जाम दिया शिकायत कर्तिनी माँ का आरोप है कि उसकी पुत्री आरोपियों के डर से स्कूल नहीं जा पा रही है वे आए दिन उसकी पुत्रियों से रास्ते में छेड़ छाड़ किया करते रहते हैं और नए-नए नंबरों से घर पर फोन काल करके डराते व धमकाते हैं। पीड़िता जब विरोध करती है तो आरोपी शोहदे रास्ते मे रोक कर जान से मार डालने की धमकी देते हैं।सीएम पोर्टल पर शिकायत करने वाली महिला ने बताया कि आईजीआरएस पर शिकायत करने के पहले मामले की तहरीर मिश्रित कोतवाली पर देकर कार्यवाही की मांग की थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था लेकिन प्रभावी कार्यवाही करने के बजाय छोड़ दिया था उसने बताया कि आरोपियों के पिता होमगार्ड है जिससे पुलिस कार्यवाही करने से गुरेज करती है! इसीलिए उसने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है