धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का त्योहार 

धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का त्योहार

 

मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र में मोहर्रम का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया । इस त्योहार पर स्थानीय लोगों ने ताजिया जुलूस भी निकाला । जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहें। यह जुलूस विभिन्न मार्गाें से होकर गुजरा तथा अपने स्थान पर लौटा। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए। वहीं मंगलवार को दिन में दसमी का विशाल जुलूस गांव तरसावां में ताजियों के साथ विभिन्न मार्गों पर निकालते हुए अपनी करबला गांव कल्ली की तरफ रवाना हुआ । इस्तियाक अली ने बताया कोरोना को लेकर पिछले दो वर्षो से मोहर्रम जुलूस नहीं निकाला गया था । लेकिन इस बार सभी लोगों द्वारा जुलूस को लेकर अच्छी तैयारी की है। इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी प्रशसनिक तैयारी की है। जुलूस के लिए यातायात व्यवस्था की गई है । तथा रूट चार्ट निर्धारित किए गए हैं। इस मौके पर इस्तियाक अली, मोबीन अली, अशफाक अली, मुबारक अली, हजारुउद्दीन समेत समस्त मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे । मोहर्रम की 10 तारीख का जुलूस बड़ी शान और शौकत के साथ ग्राम इस्लाम नगर में ताजियादारों द्वारा निकाला गया आपको बता दें कि मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन को आज के ही दिन कर्बला में शहीद कर दिया गया था । जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम की 9 तारीख को चौक पर ताजिया रखते हैं । और 10 तारीख को गांव का भ्रमण करते हुए जुलूस कर्बला पहुंचकर समाप्त होता है । इस अवसर पर लोगों ने मातम और नोहा खानी करते हुए इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: