
रामपुर मथुरा में धड़ल्ले से चल रहे अवैध रूप क्लीनिक
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र ब्लाक रामपुर मथुरा के अंतर्गत जानकी नगर मे धड़ल्ले से चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के मेडिकल व क्लीनिक जब कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसते नजर आते है फिर भी झोलाछाप डॉक्टरों को पर नहीं दिख रहा कोई असर रामपुर मथुरा क्षेत्र में जानकी नगर चौराहे पर सड़क के दोनों ओरा मेडिकल व क्लिनिक जमकर गरीबों का खून चूसते हुए नजर आते हैं डॉ कुलदीप जो जानकी नगर चौराहे पर मेडिकल के नाम पर क्लीनिक भी चलाता है इंजेक्शन व दवाई के साथ गलूकोज बोतल भी लगाकर पैसे बटोरने का काम करता है एक मेडिकल जो प्रवेश के नाम से चलता है उसका छोटा भाई कपिल ,संदीप कुमार आदि कई मेडिकल को क्लीनिक के रूप में चलाये जाते है! एक मेडिकल संगम के नाम से चलता है जानकी नगर चौराहे पर ऐसे कई मेडिकल जो क्लीनिक के रूप में चलते हैं ना किसी का रजिस्ट्रेशन ना किसी के पास कोई डिग्री बिना रजिस्ट्रेशन बिना डिग्री के धड़ल्ले से चल रहे हैं क्लीनिक मेडिकल स्टोर जब इसकी जानकारी सीएससी अधीक्षक सुशील वर्मा को दी गई तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है और कुछ समय दीजिए मैं सारे मेडिकल क्लीनिक जांच कर बंद करा अब देखना यह है कि किसकी सही पर यह मेडिकल क्लिनिक चल रहे हैं और इंजेक्शन भी लगाते हैं ग्लूकोज बोतल भी जाने जाते हैं अब इन पर देखा जा सकता है कि क्या कार्यवाही होगी
इसकी जानकारी सीएससी अधीक्षक रामपुर मथुरा सुशील वर्मा तो बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है और मैं इतने अवैध चल रहे क्लीनिक और मेडिकल सब को बंद कर आऊंगा मुझे 10:00 बजे तक का समय दीजिए और 3 बजे सीएससी अधीक्षक रामपुर मथुरा सुशील वर्मा शैलेंद्र मौर्य स्टाफ को भेजकर प्रवेश कुमार का मेडिकल किया बंद आखिर यह मेडिकल किसकी चल रहे थे