
घर घर तिरंगा फहराने की अपील
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद(सीतापुर)
घर घर तिरंगा क्रायक्रम को सफल बनाने हेतु तहसील के मीटिंग हाल में विधायक आशा मौर्या की अध्यक्षता में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों की मीटिंग हुई जिसे संबोधित करते हुए आशा मौर्या ने कहा कि उक्त प्रोग्राम को उत्सव की शकल में मनाएं और उसे कामयाब करें एस डी एम मिथलेश कुमार त्रिपाठी ने मातहत अधिकारियों से तिरंगा फहराने की तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए लक्ष्य की प्राप्ति सफल बनाने के दिशा निर्देश दिए कार्यक्रम को बी डी ओ विवेक मणि त्रिपाठी,कोतवाल विजयेंद्र सिंह,इरफान मंसूरी, ई ओ शैलेंद्र कुमार दूबे,पशुचकित्सा अधिकारी आर सी चौधरी आदि ने संबोधित किया इस अक्सर पर विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे