
कोतवाली मिश्रित में आयोजित हुई चौकीदारों की बैठक
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / पुलिस अधीक्षक घुले शुशील चंद्रभान के निर्देशन पर कोतवाली मिश्रित में कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह द्वारा आज ग्राम प्रहरी चौकीदारों की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें अपराध एवं अपराधियों के संबंध में उनकी भूमिका और कार्यों से अवगत कराते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए । कोतवाली क्षेत्र के 30 ग्राम चौकीदारों को शासन की ओर से निर्धारित वर्दी , जूता , धोती , टार्च आदि सामान का वितरण किया गया । इस मौके पर सभी चौकीदार व पुलिस फोर्स उपस्थिति रहा ।