
पर्यावरण के अवसर पर हुआ बृद पौधा रोपड़
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / पर्यापरण दिवस के मौके पर मुख्य मंत्री के निर्देशानुसार आज विकासखंड मिश्रित , मछरेहटा व गोंदलामऊ की ग्राम पंचायतों में बृहद स्तर पर बृक्षारोंपड कार्य किया गया । इस मौके पर आम , नीम , जामुन पकड़ ,पीपल ,बहेड़ा ,बरगद आदि प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए । विकासखंड मिश्रित ग्राम पंचायत रामपुर भूडा में ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय एवं खंडविकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत की सुरक्षित भूमि पर वृक्षारोपण कार्य कराया । ग्राम पंचायत बरमी में नियुक्त नोडल अधिकारी खाद्य एवं रसद विभाग ने वृक्षारोपण कार्य कराया । ग्राम पंचायत ठाकुरनगर , फूलपुर झरिया , नरसिंघौली ,भैरमपुर , लकड़ियामाऊ , पतौंजा , सहित यहां की 71 ग्राम पंचायतों में 2 बजे तक 62 हजार 500 पौधों का रोपड़ किया गया । विकासखंड मछरेहटा के वनखंड में विधायक रामकृष्ण भार्गव , रेंजर महमूद आलम , उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा वृक्षारोपण किया गया । विकासखंड गोंदलामऊ परिसर में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव एवं सांसद अशोक कुमार रावत , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी , खंडविकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने वृक्षारोपण किया ।