
ज्योतिष: जीवन में नाम पैसा कमाने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है. जहां एक तरफ कुछ लोगों को ये सब आसानी से मिल जाता है. वहीं कुछ लोग बहुत संघर्ष करने के बाद भी मन मुताबिक मनचाहा पैसा नहीं कमा पाते हैं.
धातु या तांबे का कछुआ रखने के अलावा जीवित कछुआ घर में पालना बहुत लाभ देता है. इसके अलावा क्रिस्टल का कछुआ रखने से घर में दैवीय ऊर्जा का संचार होता है. माना जाता है कि क्रिस्टल का कछुआ रखने से लोगों के अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं. उनके जीवन की समस्याएं एक-एक करके कम होने लगती हैं. साथ ही नकारात्मकता खत्म हो जाती है सेहत में भी सुधार होता है. इतना ही नहीं उनकी पैसों से जुड़ी भी सारी समस्याएं खत्म होती हैं.