
बिना प्रांकलन बोर्ड के पर्यटन विभाग करा रहा अमानक निर्माण कार्य
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य कार्यालय के ठीक सामने स्थित सीताकुंड तीर्थ की काया कल्प कराने के वास्ते शासन से धनराशि स्वीकृत हुई है । विभागीय जेई अंकेश कुमार ने जानकारी दी है । कि जीएसटी काट कर एक करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत है । अभी सिर्फ नौ लाख रुपए ही मिले है । कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के द्वारा कार्य जा रहा है । परन्तु कार्यदाई संस्था ने कार्य स्थल पर कोई प्रांकलन बोर्ड नहीं लगाया है । कार्यस्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों के पास सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं है । मानक के अनुसार हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट व जूते आदि के बगैर कार्य कर रहे है । सबसे बड़ी बात यह है । कि यह धार्मिक स्थल है । किसी भी जनप्रतिनिधि व्दारा अभी तक लोकार्पण व शिलान्यास नही किया गया है । मनमाने तरीके से कार्य शुरू कर दिया गया है । पर्यटन विभाग और नगर पालिका के अधिकारी विभागीय नियमों को ताख पर रख कर निर्माण कार्य करा रहे है । कार्य स्थल पर विभाग के जूनियर इंजीनियर अंकेश मिश्रा देखने तक नही आए है । कार्य स्थल पर कार्य कराने वाली फर्म का कोई प्राइवेट जेई तक मौजूद नही रहता है । तो कार्य मानक अनुरूप कैसे होगा यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है । अनट्रेंड लेबर मजदूर मनमाना कार्य कर रहे हैं । विगत दिनों नगर पालिका द्वारा लग भग 5 लाख की लागत से कार्य कराया गया था । जो चंद दिनों में ही ध्वस्त हो गया है । इस लिए यहां के निवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए कार्य का निरीक्षण कराए जाने की मांग की है