
शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर की समस्या का समाधान हनुमान चालीसा पढ़ने और लाउडस्पीकर बंद करने से नहीं होगा। राज्यसभा सांसद ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और उनकी सुरक्षा बीजेपी का मुख्य एजेंडा था लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी कश्मीर की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।
इस समय भी कश्मीर की स्थिति शांतिपूर्ण नहीं है। कश्मीरी पंडितों की जान खतरे में है। गृह मंत्री को इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
राउत ने पूछा-अब तक कितने कश्मीरी पंडित लौटे?
राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कश्मीर को लेकर बहुत ही चिंतित रहते हैं। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के घर वापसी की बात की लेकिन अब तक कितने लोग कश्मीर लौटे हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कश्मीरी पंडितों को भी शांतिपूर्वक रहने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में अशांति और हिंसा के लिए बार-बार आप पाकिस्तान पर अंगुली मत उठाइए। कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया जा रहा है, सरकार को इसे बताना चाहिए। कश्मीर में एक बार फिर तनाव का माहौल बनाया जा रहा है। ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।’