इन ट्रेनों के बदल गए रूट, यहां देखे लिस्ट

अंबाला-लुधियाना रेलखंड के गोविंदगढ़ स्टेशन पर डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर की लाइन जोड़ने के काम के चलते 21 से 23 मई तक वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस राजपुरा, धुरी, लुधियाना के रास्ते चलेगी।

जम्मूतवी से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा भी इसी रूट से वापसी करेगी। वहीं, कटिहार से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस 20 से 22 मई तक चंडीगढ़, साहनेवाल के रास्ते चलेगी और वापसी भी इसी रूट से होगी। ट्रेन 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 21 मई को चंडीगढ़ व सानेहवाल के रास्ते चलेगी। धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस भी 22 से 24 मई तक चंडीगढ़ व साहनेवाल के रास्ते चलेगी।

13308 फिरोजपुर धनबाद एक्सप्रेस 22 से 25 मई तक इसी रूट से चलेगी। जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस 22 और 23 मई को चंडीगढ़ साहनेवाल के रूट से चलेगी। 22 और 24 मई को ट्रेन 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस, अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 21 को, जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस 23 व 25 को, शहीद एक्सप्रेस 22 और 24 मई को तथा श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 19 मई को बदले रूट से चलेगी।

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 21 मई और 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 23 मई को रद्द रहेगी। 22445 कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 23 मई और 22446 अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस 24 मई को निरस्त कर दी गई है। 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार एक्सप्रेस 22 मई व 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 मई को नहीं चलेगी। 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 23 और 25 मई एवं 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस 23 से 25 मई को रद्द रहेगी। 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 मई और 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस 25 मई को निरस्त रहेगी। इनके अलावा 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 22 मई और 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 25 मई नहीं चलेगी।

बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द

उधर, बिजलीघरों में कोयले की आपूर्ति पूरी करने के लिए मालगाड़ियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में बरेली-संगम सहित कई ट्रेनें गुरुवार से निरस्त कर दी गईं। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 14308 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस गुरुवार से 21 मई तक निरस्त रहेगी। 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस भी 21 मई तक रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन 22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस भी 21 मई और ट्रेन 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 13 से 22 मई तक निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: