प्राइवेट सेक्टर्स से लेकर सरकारी बैंक तक समय-समय पर नियमों में बदलाव करते रहते हैं। जिसके बाद खाताधारकों को जरूरी हो जाता है कि वो इससे जुड़े नियमों के बारे में जाने और जो बैंक कह रहा है वो करें।
इस वक्त एक बड़े सरकारी बैंक ने अपने एक बेहद जरूरी नियम में बदलाव किया है जिसके बाद से इसमें ग्राहकों को पहले से ज्यादा पैसे देने हो सकते हैं। इसके साथ ही अब लोगों को सपनों का महाल यानी अपना घर खरीदना महंगा हो गया है। क्योंकि, RBI के फैसले के बाद से ही बैंक लोन पर ब्याज बढ़ाने लगे हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की जिसने, रेपो समेत बाह्य मानक दर आधारित ब्याज दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है। PNB ने इसपर कहा है कि, मौजूदा ग्राहकों के लिये एक जून, 2022 से रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है। नये ग्राहकों के लिये संशोधित आरएलएलआर सात मई, 2022 से प्रभावी होगी।
पीएनबी ने विभिन्न अवधि की डिपॉजिट पर भी 60 बेसिस प्वाइंट तक की ब्याज दरों में वृद्धि की है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के साथ रेपो रेट 4.40 फीसदी हो गई है। RBI के फैसले के बाद अब बैंकों ने भी लोन पर ब्याज बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में वृद्धि के फैसले के बाद आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो आधारित ब्याज दर में वृद्धि की थी।