कौशांबी जनपद में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक गौरव त्रिवेदी मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पावर हाऊस कस्बा अझुवा के पास 02 नफर अभियुक्तगण 1 अजीत यादव पुत्र तीरथनाथ यादव 2. आजाद मौर्य पुत्र छोटेलाल निवासी गण गोपालगंज शाहपुर बेती थाना हथिगवां जनपद फतेहपुर को 4 राशि भैंस व 1 राशि पडिया व 1 राशि पडवा चोरी के साथ समय करीब 3.10 बजे गिरफ्तार किया गया, पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त जानवर अभियुक्तगण द्वारा मिठ्ठूलाल यादव निवासी गोपालगंज शाहपुर बेती थाना हथिगवां जनपद फतेहपुर के घर से चुराकर अझुवा बाजार मे बेचने हेतु ले जा रहे थे दौराने तप्तीश ज्ञात हुआ कि मिठ्ठू लाल उपरोक्त ने थाना हथिगवां जनपद फतेहपुर मे मु0अ0सं0 82/22 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया है । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो को चालान कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है