उटंगन नदी हादसे पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने जताया गहरा शोक
जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार और समस्त जिला इकाई ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं
आगरा। खेरागढ़ की उटंगन नदी में दशहरे के अवसर पर हुई दर्दनाक घटना में 13 युवकों को नदी में डूबने पर का इलाज चल रहा है और एक दर्जन की मौत की खबर से पूरे जिले में मातम फैल गया है। इस घटना पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जिला आगरा ने भी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने कहा कि यह हादसा न केवल परिवारों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी त्रासदी है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से आग्रह किया कि लापता लोगों के बचाव और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, राष्ट्रीय सचिव नरेश सक्सेना, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर और जिला महामंत्री श्रीकांत पाराशर ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का संवेदनशील अंग है और समाज में होने वाली ऐसी त्रासदी की खबरों को सही तरीके से उजागर करना हमारी जिम्मेदारी है।
साथ ही, अन्य पदाधिकारी और सदस्य जिन्होंने संवेदनाएं व्यक्त कीं, उनमें परमेंद्र फौजदार, मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष कमल बिहारी, मुखिया अशोक शर्मा, राजेश शुक्ला, महावीर वर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश जैन, श्री दत्त शर्मा, दिलीप गुप्ता, उमेंद्र भदोरिया, मोहनलाल जैन, सुरेश जारोलिया, रमेश शर्मा, ओमप्रकाश सविता, शिवम सिकरवार, सुमितगर्ग, अजय मोदी, देवेश शर्मा, मनोज शर्मा, इंद्रेश तोमर, नीरज शुक्ला, गोविंद पाराशर, अनिल वितरिया, भुवनेश पूनिया, मंगल परमार, जोगेंद्र सिकरवार, हरिओम रावत, दीनदयाल मित्तल, संजय तोमर, नरेश राजपूत, प्रेम सिंह राजपूत, अमित शुक्ला, अमित त्यागी, अतुल गुप्ता, नीलम ठाकुर, राजेंद्र छोकर और धर्मेंद्र शर्मा आदि थे।
समस्त जिला इकाई आगरा ने संयुक्त रूप से गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को ऐसे दुखद घटनाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
एसोसिएशन ने प्रशासन से अपील की कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएं और नदी किनारे असुरक्षित स्थानों पर मूर्ति विसर्जन की अनुमति न दी जाए।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा इस हादसे की गहरी समीक्षा करेगा और रिपोर्टिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए सक्रिय रहेगा।