साक्षी बनी एक दिन की एसडीएम ,खुशबू तहसीलदार तथा जूली बनी नायब तहसीलदार मिश्रित

साक्षी बनी एक दिन की एसडीएम ,खुशबू तहसीलदार तथा जूली बनी नायब तहसीलदार मिश्रित ।

 

मिश्रित सीतापुर / प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला शक्ति मिशन को लेकर आज 3 अक्टूबर दिन शुक्रवार को तहसील कार्यालय मिश्रित यशोदा कन्या महाविद्यालय की छात्रा साक्षी को एक दिन का एसडीएम तथा राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज में अध्ययनरत इंटर की छात्रा खुशबू को तहसीलदार एवं राजकीय इंटर कालेज की छात्रा जूली को एक दिन का नायब तहसीलदार बनाया गया । उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी और आने वाली राजस्व शिकायतों , थानों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार करने के निर्देश दिए । उन्होंने मीडिया को बताया ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक बड़ा कदम है । ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करते हैं । उन्होंने कहा किसी भी शिकायत में दोनों पक्षों से वार्ता करनी चाहिए । जिससे सही तरीके से शिकायतों का निस्तारण हो सके । इस मौके पर मिश्रित बार एसोसिएशन संघ की बैठक को भी संबोधित किया । और वार्ता की । सभी राजस्व पटलों का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र , तहसीलदार , नायब तहसीलदार अजय सिंह , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी , राम बक्स सिंह , शासकीय अधिवक्ता विनीत तिवारी , दुर्योधन सिंह , सुधीर शुक्ला राना राजकुमार अमीन , सहायक अध्यापक आलोक वर्मा , अधापिका लक्ष्मी सहित अन्य गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें