फतेहपुर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जहां उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने जिले के जिला अस्पताल में मरीज व तीमारदारों को हर सुविधा मुहैया कराने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि मरीज व तीमारदारों को बाहर की दवा तथा जांच यदि किसी डॉक्टर ने लिखी तो उसका अंजाम भुगतने के लिए डॉक्टर तैयार है उनका यह बयान भले ही अन्य जनपदों में लागू हो रहा हूं किंतु जनपद फतेहपुर का अस्पताल दलालों की दलदल में पूरी तरह सामूहित होता नजर आ रहा है डॉक्टरों के कमरे में सुबह से ही दलालों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है वहीं जिला अस्पताल के कमरा नंबर 2 में बैठने वाले डॉक्टर के पास दलालों की मानो कतार सी लगी रहती है जैसे कमरा नंबर दो कि डॉक्टर ने बाहर की दवा व जांच लिखने में महारत हासिल कर रखी हो वहीं प्रत्येक मरीज को 500 से ₹1000 की दवा बाहर की लिखी जाती है और जिला अस्पताल से मिलने वाली दवाएं आखिर कहां जाती है यह शायद किसी को नहीं मालूम वही अभी कुछ दिनों पहले एक महिला ने बताया कि अपना ऑपरेशन कमरा नंबर दो कि डॉक्टर द्वारा उसने करवाया था और 20 दिन के अंदर लगभग ₹5000 की दवाएं मरीज के तीमारदारों से मंगवाई गई वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक माह की बैठक में यह दावा पेश करते हैं कि जिला अस्पताल में हर दवाई उपलब्ध है और जांच भी जिला अस्पताल में ही होती अब सोचने वाली बात यह है कि जब जिला अस्पताल में हर दवा उपलब्ध है तो फिर बाहर की दवा डॉक्टर क्यों लिखते हैं कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त और कमीशन खोरी के चक्कर में मरीज व तीमारदारों की जेब ढीली की जाती है वही जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री ने भी जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई थी कि यदि किसी मरीज को बाहर की दवा या जांच लिखी गई तो डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी परंतु जिला अस्पताल में मानो भ्रष्टाचार की उल्टी गंगा बहती है अब ऐसी स्थिति में मरीज व तीमारदार क्यों ना प्राइवेट नर्सिंग होमो की शरण जाये जब मरीज व तीमारदार को बाहर से दवा व जांच ही लानी है तो फिर वह प्राइवेट नर्सिंग होम में जाना उचित समझते हैं बरहाल कुछ भी हो जिला अस्पताल का कमरा नंबर दो बना दलालों का अड्डा यदि बारीकी से की जाए जांच तो कमरा नंबर दो में आने जाने वाले दलालों व डॉक्टर की संलिप्तता का निकल कर आएगा भ्रष्टाचार का महाजिन