यूपी-80 ए क्राइम फिल्म का पोस्टर लांच, इसी माह ओटीटी पर होगी रिलीज

यूपी-80 ए क्राइम फिल्म का पोस्टर लांच, इसी माह ओटीटी पर होगी रिलीज

विष्णु सिकरवार
आगरा। ए जी ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म यूपी-80 ए क्राइम स्टोरी का पोस्टर संजय पैलेस स्थित चाइनीज कैफे में लॉन्च किया गया। यह फिल्म इसी माह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगी। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म वर्ष 2023 में ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म अवार्ड तथा खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है।
फिल्म के निर्माता-निर्देशक सावन चौहान व अंकित गोला हैं। इसमें बॉलीवुड चरित्र अभिनेता दीपक शर्मा वत्स मुख्य खलनायक की भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि नायक की दमदार भूमिका जतिन सूर्यवंशी ने निभाई है। नायिका के रूप में सोनाली पांडे और श्वेता सिंह नज़र आएंगी। वहीं, अभिनेता रमेश गोयल जज की भूमिका में और रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र वकील के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में स्थानीय वरिष्ठ अभिनेत्री श्वेता सिंह सहित कई स्थानीय कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
पोस्टर लॉन्च के अवसर पर निर्माता-निर्देशक सावन चौहान ने कहा कि बहुत जल्द ही हमारी आगामी फिल्मों के प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू होने जा रहा है। वहीं, चरित्र अभिनेता दीपक शर्मा वत्स ने कहा कि बृज क्षेत्र में प्रतिभाशाली कलाकारों की कोई कमी नहीं है। यहाँ के कलाकारों ने टीवी, बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ फिल्मों तक अपनी पहचान बनाई है। सरकार को चाहिए कि उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए ठोस कदम उठाए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार और दर्शक उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें