प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1,15,352 नमूनों की जांच की गई जिसमें कोविड के 220 नए संक्रमित मिले हैैं। वहीं, इसी अवधि में 208 मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं।प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के कुल 1,394 सक्रिय केस हैं। नए मामलों में गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 100 मरीज, गाजियाबाद में 50, लखनऊ में 21 और आगरा में 12 संक्रमित मिले हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान 115352 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना टीके की 5,32,664 डोज दी गई। बुधवार तक प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 15,29,54,297 लोगों को पहली और 12,98,61,915 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 1,33,04,914 लोगों को पहली और 91,54,159 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 47,70,564 बच्चों को पहली और 1,85,750 को दूसरी डोज दी गई है।