आगरा , भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय यूनिट लीडर कार्यशाला संपन्न 

आगरा , भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय यूनिट लीडर कार्यशाला संपन्न 

विष्णु सिकरवार     

आगरा। भारत स्काउट और गाइड्स उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला संस्था आगरा द्वारा आयोजित एक दिवसीय यूनिट लीडर्स कार्यशाला का शुभारंभ जिला मुख्यायुक्त डॉ.अनिल वशिष्ठ की अध्यक्षता में श्री रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज लोहा मंडी आगरा में हुआ। कार्यशाला में 96 यूनिट लीडर ने प्रतिभाग किया l

कार्यशाला स्काउट /गाइड प्रार्थना और स्व-परिचय के साथ प्रारम्भ हुई, आमंत्रित पदाधिकारियों के स्वागत और आशीष उद्बोधन के बाद जिला प्रशिक्षण /संगठन आयुक्त लाखन सिंह,भावना सिंह एवं कुसुम वर्मा ने सत्र 2025-26 की वयस्क प्रशिक्षण एवं यूथ प्रोग्राम की कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला जिसमें यूनिट लीडर्स के उत्तरदायित्व निर्वहन, अभिलेखीकरण ,डी एल एड प्रशिक्षण पर जोरदिया गया, बेसिक कोर्स फॉर कब/बुलबुल एवं स्काउट/गाइड के आवेदन पत्र,समस्त यूनिट लीडर्स को एक-एक दक्षता आधारित स्पेशल कोर्स एवं एडवेंचर प्रोग्राम में प्रतिभागिता,दलों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण,विभिन्न सोपानों को समय से पूरा करने,तृतीय सोपान एवं राज्य पुरस्कार जांच शिविर में अधिकाधिक आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

जिला मुख्यायुक्त डॉ.अनिल वशिष्ठ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि समस्त यूनिट लीडर स्काउट और गाइड आंदोलन की सफलता की धुरी होते हैं। निष्क्रिय यूनिटों को पुनःसक्रिय करने के दिशा निर्देश भी दिए।कार्यशाला के अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त आगरा मण्डल आगरा प्रीति,जिला आयुक्त वयस्क संसाधन डॉ.ममता शर्मा एवं जी.एल.जैन, जिला आयुक्त अतुल जैन,जिला सचिव रेनू भारद्वाज और डॉ.शमा गुप्ता ने कहा कि सभी मिलजुल कर संस्था हित में कार्य करें,बच्चों की गतिविधियों पर जोर दें।संस्था सभी प्रकार का सहयोग करने को सदैव तत्पर रहेगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें