लालगंज, प्रतापगढ़ , सड़क खराब होने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन सड़क दुर्दशा को लेकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

लालगंज, प्रतापगढ़ , सड़क खराब होने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन सड़क दुर्दशा को लेकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर क्षेत्र के सरूआ गांव में जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। गांव के राजेन्द्र पाल की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन में नारायनगंज तिराहा से बसुआपुर सम्पर्क मार्ग की सड़क जर्जर होने को लेकर नाराजगी जतायी। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क के पुर्ननिर्माण कराये जाने की गुहार लगायी है। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खराब होने को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी किन्तु आश्वासन के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हो सका। ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। इस मौके पर राजाराम वर्मा, मोहनलाल, विकास वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, रामकिशुन, प्रहलाद आदि रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें