दो तीन दिन से बिजली सही ना मिलने से ग्रामीणों में रोष याप्त
कल्ली चौराहा क्षेत्र के लगभग 20 गांवों की बिजली गुल उत्तर धौना,कल्ली चौराहा ,हरसानी, सुजानपुर,जुगुलबिहारपुर ,मरेली, प्रतापपुर,पच्चीसा,लोकनापुर,करखिला,अमटामाऊ,बानपुर,भट्टपुर, खरगापुर,जमुनापुर, हाजीपुर और कल्ली चौराहे पर कल्ली चौकी,जन सुविधा केन्द्र बैंक जैसी सेवाएं सो पीस बनकर रह गई लगभग एक 2 घंटे बिजली आती है और उसके बाद में चली जाती है मिश्रिख पावर हाउस का फोन मिलाया जाता है तो रिसीव ही नहीं होता और मिश्रिख जेई का फोन भी मिलाया गया लेकिन उनका भी फोन रिसीव नहीं हुआ और उसके बाद मे प्रमोद लाइनमैन का फोन मिलाया गया तो उन्होंने बताया कि लाइन खराब है परिजनों का कहना है कम से कम 12 घंटे नहीं तो 8 घंटे ही लाइट मिल जाए लाइट ना मिलने से ग्रामीण बहुत परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि हम समय से बिल जमा करते हैं और उसके बाद में भी बिजली सही से नहीं मिल पा रही है