
प्रतापगढ़ , फसल बीमा सप्ताह के अन्तर्गत प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना खरीफ की कार्यशाला का हुआ आयोजन
दिनांक 04 जुलाई 2025 प्रतापगढ़। फसल बीमा सप्ताह के अन्तर्गत उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्याशाला का मुख्य उद्देश्य योजना के अन्तर्गत अधिक से कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। सर्वप्रथम कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित समस्त बैंकिंग जिला समन्वयकों एवं कृषकों तथा अन्य उपस्थित व्यक्तियों का अभिवादन किया गया तथा प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 के एवं फसल बीमा सप्ताह (01 जुलाई से 07 जुलाई) के बारे में अवगत कराया गया व निर्देशित किया गया कि योजना के अनुसार समस्त पात्र किसानों का फसल बीमा अंतिम तिथि 31.07.2025 से पूर्व अधिसूचित फसल का बीमा कर लिया जाय, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप बीमित कृषकों को योजना का लाभ मिल सके। बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल शेखर झा द्वारा समस्त बैंकों की समीक्षा की गई जिसके दौरान खरीफ 2025 में कृषक ऋण पोर्टल पर अपलोड कृषकों का बीमा समय से किया जाय साथ ही निर्देशित किया कि प्रत्येक माह उक्त योजना की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार द्वारा बैंक अधिकारी गण एवं उपस्थित समस्त कृषकों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही प्रगतिशील कृषकों से अनुरोध किया कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषक बंधुओं को योजना से जोड़कर योजना के लाभ के लिए प्रोत्साहित करें तथा कार्यशाला में बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी मनोज कुशवाहा, क्लस्टर प्रभारी एवं जिला प्रबंधक अभिज्ञान सिंह द्वारा उपस्थित बैंकों के जिला समन्वयक को पोर्टल में हुए नवीनीकरण का प्रशिक्षण एवं समय से प्रीमियम कटौती के साथ-साथ समय से कृषकों का विवरण पोर्टल में दर्ज करने हेतु अनुरोध किया ताकि दैवीय आपदा की स्थिति में कृषकों की आय को स्थिर रखा जा सके। बैठक में अध्यक्ष द्वारा जनपद में रबी-2024 में सर्वाधिक कृषकों को बीमित करने वाली बैंक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा दिलीपपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में जनपद में सर्वाधिक क्षति पूर्ति का लाभ पाने वाले पांच कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।