
लालगंज, प्रतापगढ़ , उत्तर प्रदेश वृक्ष संशोधन अधिनियम में परिवर्तन की मांग को लेकर विधायक मोना को सौंपा ज्ञापन
स्वामी करपात्री जी सेवा संस्थान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जुर्माने की राशि में बढ़ोत्तरी के प्राविधान पर दिया जोर
विधायक मोना को ज्ञापन सौंपते सेवा संस्थान के पदाधिकारी
लालगंज, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश वृक्ष संशोधन अधिनियम को लेकर स्वामी करपात्री जी सेवा संस्थान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्नीस सौ छिहत्तर में बनाए गए उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम को उन्चास वर्ष पुराना ठहराते हुए परिवर्तन की मांग उठाई गयी है। ज्ञापन में कहा गया है कि पुराने अधिनियम में एक पेड़ काटने पर जुर्माने की राशि एक हजार रूपये थी। ज्ञापन में मांग की गयी है कि इस जुर्मान की राशि को वर्तमान समय के अनुरूप आकलन कर कम से कम चालीस हजार रूपये किया जाये। विधायक मोना ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को इस मुददे पर विधानसभा में निजी विधेयक लाये जाने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर शिवम तिवारी, दीपेन्द्र ओझा, प्रकाश पाण्डेय, नितेश तिवारी, अनुपम मिश्र आदि रहे।