
कुंडा प्रतापगढ़ , डेरवा के चौकी इंचार्ज का भव्य विदाई सम्मान समारोह
कुंडा प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज डेरवा गैर जनपद स्थानांतरित होने पर गुरुवार को विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने चौकी इंचार्ज बीडी राय का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर मौजूद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अवधेश सिंह, गोटू सेठ, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशुतोष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज बीडी राय बहुत ही बेहतर और बहुत व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। उनकी अनुपस्थिति में क्षेत्र के लोगों को बहुत दुःख होगा।चौकी इंचार्ज बीडी राय ने कहा कि मैं इस क्षेत्र के लोगों का बहुत आभारी हूं। उन्होंने मुझे हमेशा सहयोग और समर्थन दिया। मैं इस क्षेत्र को कभी नहीं भूल सकता। मैं अपने नए कार्यक्षेत्र में भी इसी तरह कार्य करने का प्रयास करूंगा।इस अवसर पर मौजूद लोगों ने चौकी इंचार्ज बीडी राय को शुभकामनाएं दीं और उनके भविष्य के लिए अच्छी कामना की।