
कछौना, हरदोई , स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल शिक्षा के प्रति जागरूक किया
कछौना, हरदोई। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो जाए, उसके लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड कछौना के अंतर्गत संविलियन विद्यालय टिकारी व गाजू में स्कूल चलो रैली निकाली गई। छात्र के हाथों में स्कूल चलो अभियान की लिखी पट्टिकाएं लेकर गली-गली भ्रमण किया। इस तरह की मुहिम से शिक्षा का माहौल बनता है। वर्तमान समय में परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है। बुनियादी सुविधाएं पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय, बाउंड्री वॉल, विद्युतीकरण, स्मार्ट क्लासेस, प्रशिक्षित शिक्षक, खेलकूद मैदान, बाल वाटिका, किचन गार्डन आदि सुविधाएं मुहैया है। जिससे शैक्षिक माहौल बेहतर हुआ है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुले हैं। शिक्षकों व प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत किया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया। शिक्षक गण रामचंद्र, अनिल सिंह, बिना राठौर, संजय कुमार, जैतून जिया, राकेश कुमार, मंगल सिंह, अतुल मिश्रा, सत्य प्रकाश, रेनू देवी, नीलम देवी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।