लालगंज, प्रतापगढ़ , मनरेगा कार्यो की नई नीति को लेकर प्रधानों ने जताया विरोध

लालगंज, प्रतापगढ़ , मनरेगा कार्यो की नई नीति को लेकर प्रधानों ने जताया विरोध

 लालगंज ब्लाक में विरोध प्रदर्शन करते प्रधानगण

लालगंज, प्रतापगढ़। मनरेगा कार्यो में लागू की गयी नई कार्य नीति को लेकर यहां लालगंज में बुधवार को प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया। लालगंज ब्लाक परिसर में जुटे प्रधानों ने संघ के जिलाध्यक्ष रमेश प्रताप सिंह की अगुवाई में मनरेगा की नई व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधानों ने कहा कि मनरेगा की नई कार्यनीति से अनावश्यक समस्याएं आयेंगी। प्रधानों ने चेतावनी दी कि मनरेगा की नई कार्य नीति में सुधार नहीं किया गया तो प्रधान मनरेगा कार्यो का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह, राजू यादव, दिनेश सिंह, राजेन्द्र यादव, जेपी यादव, रामसिंह पटेल, आशुतोष जायसवाल, वीरेन्द्र कुमार, देवदत्त शुक्ल, विद्युत मिश्र, अशोक गुप्ता, ददन सिंह, विमलेश सिंह, दिनेश पाण्डेय, कबीरदास, रामगुलाम, सुरेश, बृजेश वर्मा आदि प्रधान मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें