कुंडा प्रतापगढ़ , पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना 

कुंडा प्रतापगढ़ , पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना 

कुंडा प्रतापगढ़। मंगलवार को मार्ग दुर्घटना में बड़गो गांव के दो लोगों का निधन हो गया। घटना की जानकारी पर बुधवार को कौशाम्बी लोकसभा के पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने मानिकपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर निवासी पूर्व प्रधानाचार्य एवं भाजपा नेता स्वo शिव मूर्ति मिश्र की धर्म पत्नी के निधन पर आवास पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद बड़गो गांव पहुँच कर अनूप उपाध्याय एवं इनकी भाभी की मार्ग दुर्घटना में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता ठाकुर प्रकाश सिंह,मिडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,जिला महामंत्री सतीश चौरसिया, राम मूरत पटेल, मुन्ना मिश्र, प्रधान गुड्डू पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें