
सीतापुर , शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है के.पी. सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल: फार्मेसी छात्रों के लिए जॉब फेयर का सफल आयोजन
अनुज कुमार जैन
के.पी. सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सीतापुर में दिनांक 19 जून 2025 को फार्मेसी छात्रों के लिए एक विशेष जॉब फेयर एवं पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बी. फार्मा, डी. फार्मा व एम. फार्मा के छात्रों को प्रतिष्ठित औषधि कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में देश की 15 से अधिक प्रतिष्ठित फार्मा कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इनमें सन फार्मा, हिमालया, मैकलियोड्स, सार्थक, टोरेंट फार्मा, जेनेटिक्स बायोटेक एशिया लिमिटेड, मेडिपोल फार्मास्युटिकल्स जैसी अग्रणी कंपनियाँ प्रमुख रहीं। चयन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार एवं एच.आर. इंटरव्यू जैसे कई चरणों को शामिल किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “के.पी. सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल और इंस्टीट्यूट का उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि हम अपने विद्यार्थियों को व्यावसायिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। यह जॉब फेयर उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”
इस अवसर पर सीतापुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, हरदोई, पूरनपुर, पीलीभीत और बरेली सहित विभिन्न जनपदों से आए फार्मेसी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में छात्रों का चयन हुआ, जिससे उन्होंने अपने संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, के.पी. सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर अंशुमान सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप कुमार सिरबैया, विभागाध्यक्ष श्रीमती वैशाली मंगलानी, शिवपूजन सिंह और समस्त शिक्षकों ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
संस्थान ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में इस प्रकार के और भी रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे छात्रों को अपने करियर की सही दिशा मिल सके।