
सीतापुर महमूदाबाद , के रमवापुर श्मशान घाट की जलभराव समस्या पर प्रशासन हरकत में आया, तात्कालिक जलनिकासी शुरू
अनुज कुमार जैन
रमवापुर स्थित श्मशान घाट में लंबे समय से हो रहे जलभराव को लेकर विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार समाचार प्रकाशित होने व समाजसेवियों द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद पालिका प्रशासन आखिरकार हरकत में आ गया।
आज देर शाम अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र दुबे स्वयं जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण कर तात्कालिक जलनिकासी की व्यवस्था शुरू कराई। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थायी समाधान के लिए शीघ्र ही एक बड़े नाले का निर्माण कराया जाएगा।
शैलेन्द्र दुबे ने बताया, “जलभराव की इस समस्या से लोगों को हो रही असुविधा को हम गंभीरता से ले रहे हैं। प्राथमिक तौर पर पानी निकासी का प्रबंध शुरू करा दिया गया है और स्थायी समाधान के लिए योजना तैयार की जा रही है।”
इस महत्वपूर्ण पहल के पीछे उन सभी पत्रकारों, मीडिया कर्मियों, समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों का भी योगदान रहा, जिन्होंने अपनी लेखनी और सोशल मीडिया के माध्यम से इस गंभीर समस्या को प्रशासन तक पहुंचाया। समाचारों के प्रकाशन, फेसबुक-ट्विटर पर शेयर, लाइक और कमेंट के जरिए इस जनहित के मुद्दे को उठाने वालों के प्रति आभार प्रकट किया गया है।
स्थानीय लोगों को अब उम्मीद है कि वर्षों से चली आ रही यह समस्या जल्द ही पूरी तरह समाप्त होगी और श्मशान घाट की गरिमा पुनः बहाल होगी।