
कन्नौज , सपा के जिला कोषाध्यक्ष कैश खान पर मंदिर व मस्जिद की जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा गया
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के वालापीर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद अफजाल, शाहिद, राजा, सदाकत खान, सहबाज, भूरा खान, हेमराज, रघुवीर सिंह ने कलक्ट्रेट पहुंच कर मोहल्ले के ही रहने वाले सपा नेता कैश खां के खिलाफ प्रदर्शन किया।उन्होंने डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने आरोप लगाए कि कैश खां सपा का जिला कोषाध्यक्ष रहा। वह दबंग किस्म का है, जिसके बलबूते उसने मोहल्ले की एक मस्जिद की जगह पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया। मस्जिद के लिए ये जमीन एक हिन्दू व्यक्ति ने वक्फ कमेटी को दान की थी।
कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व कोषाध्यक्ष के खिलाफ मोहल्ले के लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन पर मस्जिद की जमीन, मन्दिर की जमीन और पुरातत्व विभाग की जमीन कब्जाने के आरोप लगाए। कार्यवाही की मांग करते हुए डीएम को पत्र भी सौंपा।
इतना ही नहीं बल्कि सपा नेता ने मोहल्ले के ही एक प्राचीन मंदिर पर भी अवैध कब्जा कर लिया और उसके कुएं को बन्द करते हुए उस पर तीन मंजिला मकान बना लिया। इसके अलावा पुरातत्व विभाग की जमीनों पर कब्जा कर के उनकी प्लाटिंग कर दी, जिन्हें बेंच कर पैसे कमा रहा है।
जमीन कब्जे का विरोध करने वालों को रेप, छेड़छाड़, शराब और अवैध असलहे जैसे फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देता है। जिससे मोहल्ले के लोग डरे सहमे हैं। आरोप है कि यूपी में सपा की सरकार आने पर विरोध करने वालों को देख लेने की वह धमकी भी देता है।भाजपा नेताओं पर भारी पड़ सपा नेता-
करोड़ों की जमीन कब्जाने वाले सपा नेता कैश खां के खिलाफ भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत भी करीब 4 महीने पहले तत्कालीन डीएम सुभ्रान्त शुक्ला से शिकायत कर चुके। डीएम ने आरोपी सपा नेता के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए थे, लेकिन प्रशासनिक अमले में खासी पकड़ रखने वाले सपा नेताओं की मदद से कैश खां मामले की लीपापोती करने में सफल रहा और डीएम का ट्रांसफर होते ही आदेश ठंडे बस्ते में पड़ गया।