महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) कम करने का आग्रह किया है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र ने पिछले साल नवंबर में ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम किया था और राज्यों से अपने करों को कम करने का भी अनुरोध किया था
23 मार्च के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है, जिससे मुद्रास्फीति बढ़ रही है और लोगों के बजट पर असर पड़ रहा है। PM मोदी की इस अपील के बाद उन राज्यों पर दबाव बढ़ा है जहां आम जनता को 100 रुपये या उससे ऊपर की कीमत में 1 लीटर पेट्रोल पर आधे से ज्यादा टैक्स भरना पड़ रहा है। इनमें देश के कई बड़े राज्य शामिल हैं।