महमूदाबाद-सीतापुर , बस स्टॉप के पास टप्पेबाजी की घटना, टप्पेबाजों ने दिया घटना को अंजाम 

महमूदाबाद-सीतापुर , बस स्टॉप के पास टप्पेबाजी की घटना, टप्पेबाजों ने दिया घटना को अंजाम 

अनुज कुमार जैन

शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे लगभग, महमूदाबाद कस्बे के बस स्टॉप के पास एक युवक टप्पेबाजी का शिकार हो गया। वारदात की घटना दोपहर की बताई जा रही है, बताते है कि दो संदिग्ध युवकों ने घटना को अंजाम दिया है, जो चालाकी से बातचीत में उलझाकर सामान निकाल कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति किसी कार्य से बस स्टॉप के पास रुका था। तभी दो युवक उसके पास पहुंचे और बातचीत के बहाने उसे बहलाकर टॉप्स,गले मे पड़ी माला व कीमती सामान निकाल लिया। पीड़ित को कुछ देर बाद घटना का पता चला, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चम्पा देवी पत्नी अमरजीत ग्राम देवघरा की ओर से पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ टप्पेबाजी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस जांच में जुटी है।

कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के अनुसार जांच कर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

लोगों से अपील है कि सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें।” – महमूदाबाद पुलिस

इस तरह की घटनाएं आमजन की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि बस स्टॉप और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी और गश्त को बढ़ाया जाए।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें