
कन्नौज इंदरगढ़ , बिजली न आने से महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन।
हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे
कन्नौज इंदरगढ़। कन्नौज जिले के इंदरगढ़ कस्बे में भीषण गर्मी और लगातार छह दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने के चलते बदहाल बिजली व्यवस्था के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने शनिवार रात इंदरगढ़-उमर्दा रोड पर बैठकर सड़क जाम कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बिजली न होने से बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है और डायरिया व दस्त की शिकायतें सामने आ रही हैं।
बताया गया है कि कस्बे में एक साथ दो ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बीते छह दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। ग्रामीणों ने लाइनमैन से लेकर एक्सईएन तक कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने किसी तरह प्रयास कर ट्रांसफार्मर बदलवाया, जिससे थोड़ी देर के लिए बिजली आई, लेकिन रात में एक बार फिर ट्रांसफार्मर फुंक गया और आधे कस्बे में अंधेरा छा गया।महिलाओं का बिजली उपकेंद्र पर प्रदर्शन
बिजली आपूर्ति की बदहाली से आक्रोशित महिलाओं ने देर रात सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने इंदरगढ़-उमर्दा मार्ग पर एक घंटे तक जाम लगाया, फिर वहां से उठकर सीधे बिजली उपकेंद्र पहुंच गईं और वहां जोरदार हंगामा किया।
पुलिस से हुई तीखी बहस
सूचना मिलने पर इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचीं और महिलाओं को समझाने की कोशिश की। इस दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप था कि थाने और अधिकारियों के घरों में तो बिजली आती रहती है, लेकिन आम जनता गर्मी और बीमारी से परेशान है, जिसकी किसी को परवाह नहीं।
बिजली अभी भी ठप, लोगों में रोष
हंगामे के बावजूद बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इससे नाराज कस्बेवासियों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।