महमूदाबाद सीतापुर , मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट में “आशीर्वाद/सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन

महमूदाबाद सीतापुर , मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट में “आशीर्वाद/सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन

पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने छात्रों को दिए उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं, विद्यार्थियों को मिला आशीर्वाद स्वरूप “शील्ड” सम्मान

अनुज कुमार जैन 

मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटीज, साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को “आशीर्वाद/सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संस्थान के सचिव एवं पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने बी.एड. के छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आशीर्वाद स्वरूप “शील्ड” प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त कर छात्रों के चेहरे पर उत्साह और गर्व देखने लायक था। इस विशेष अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व विविध कार्यक्रमों के माध्यम से समां बांध दिया गया।

विशिष्ट उपस्थिति में शामिल रहे अतिथि व गणमान्य व्यक्ति

कार्यालय अधीक्षक: राजेश कुमार सिंह

मुख्य लेखाकार: डॉ. अंकुर सिंह

डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. कौशलेन्द्र मिश्र

वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी: इरफान मंसूरी

अतीक अहमद, बृजेश कुमार, मनोज शुक्ल

श्रीकांत दूबे, अनूप सिंह, प्रमोद तिवारी

शमीउल्ला, मिथुन सहित समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने छात्रों को जहां प्रेरणा दी, वहीं उनके शैक्षणिक जीवन के इस अहम मोड़ पर उन्हें नई ऊर्जा और मार्गदर्शन भी प्रदान किया। आयोजन की भव्यता और विद्यार्थियों की सहभागिता ने इसे यादगार बना दिया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें