पूरे उत्तर भारत में गर्मी का तांडव जारी है। भारतीय मौसम विभाग का ताजा अपडेट कहता है कि कई राज्यों में अप्रैल में ही आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं।मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार में गर्मी का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिलेगा, लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है और इन राज्यों में पारा 42 पार जाने का अनुमान है।
मौसम विशेषज्ञों ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पश्चिम और उत्तर पश्चिम भारत में चल रही हीटवेव अगले 4 से 5 दिनों में देश के बड़े हिस्से में फैल जाएगी। इस दौरान देश भर में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा इसलिए सबको काफी सचेत रहने की जरूरत है।