
उत्तर प्रदेश कन्नौज , डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों मे जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री वा निर्माण विरुद्ध चलाए जा रहा है, अभियान।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों के क्रम में पर जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री एवम निर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत विभिन्न संदिग्ध ग्राम, संदिग्ध अड्डों पर औचक दबिश दी गई l दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 अब्दुल साबिर मय हमराही द्वारा सक्रिय रूप से प्रवर्तन कार्य करते हुए ग्राम नजरापुर में संदिग्ध गुमटी से लेमन ब्लू देशी शराब के 28 अदद टेट्रा पौव्वे बरामद कर सुसंगत धराओ में कुल 01 अभियोग पंजीकृत करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया l क्षेत्र के दुकानों का सघन एवं औचक निरीक्षण किया गया l जनपद में गुड़वत्तापूर्ण एवं सही मदिरा की बिक्री हेतु इस प्रकार की जाँच निरंतर जारी रहेगी l