
छिबरामऊ कन्नौज , बुजुर्ग किसान के साथ मारपीट कर रास्ते में फेका चोर चुरा कर ले गए भैंस,
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज| ग्राम पंचायत महमूदपुर खास मैं बीती रात चोरों ने बुजुर्ग को पीटकर भैंस चोरी की घटना को दिया अंजाम। छिबरामऊ विशुनगढ़ रोड स्थित पुलिया के पास मुन्नालाल बाथम 70 वर्षीय पुत्र नौबत बाथम किराने की दुकान रखे हुए हैं। वह मवेशी पालन भी करते हैं। बीती रात्रि लगभग 1:30 बजे 4 बदमाशों ने उनके ऊपर धावा बोला दिया। चोरों ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर उनकी भैंस पिकअप गाड़ी से चोरी कर ले गए। चोरों ने पीड़ित मुन्नालाल को गाड़ी में डाल लिया और नादनपुर बंबा पुलिया के पास उसे धमका कर फेंक कर चले गए। पीड़ित मुन्नालाल ने बताया कि सात चोर थे जिनमें चार ने उनके ऊपर हमला किया बाकी तीन चोर गाड़ी के पास खड़े थे। वह भैंस दो महीने पहले 1 लाख 30 हजार रूपये की खरीद कर लाए थे। पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।कोतवाली अधीक्षक छिबरामऊ और थाना बिशुनगढ़ को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे नगर में ऐसे केस दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसी घटना को अंजाम देकर चोर दिन व दिन फल फूल रहे हैं, पुलिस प्रशासन को इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी अन्य के साथ ऐसी घटना न घट सके।