
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ कार्यक्रम के तहत किया गया वृक्षारोपण
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। वन विभाग के प्रभागीय कार्यालय में 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूदा पर्यावरण सम्बन्धित चुनौतियों एवं संरक्षण के विषय में विचार विमर्श किया गया और श्रृंखला में विभाग की तरफ से फारेस्टर सत्यम विश्वकर्मा, नरेन्द्र कुमार, केशव प्रसाद यादव डा0 गौरीशंकर के द्वारा इस विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभागीय निदेशक जगदम्बिका प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक ने पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन के दुष्परिणामों से अवगत कराया और एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। इसके उपरान्त एक जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन सदर रेन्ज के अन्तर्गत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी सदर नरेन्द्र कुमार वर्मा, क्षेत्रीय वनाधिकारी रानीगंज अनूप कुमार कनौजिया, क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रेमचन्द्र मिश्र एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।