**सफाई कर्मी के स्थान पर दूसरा ब्यक्ति काम करने की शिकायत पर सीधे होगा बर्खास्त : खन्ना **
–सफाई कर्मी सफाई करें या इस्तीफा दे, या कार्रवाई के लिए तैयार रहे : खन्ना
शाहजहाँपुर। विकास खण्ड भावलखेड़ा में प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक के दौरान कैविनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि ग्राम प्रधानों व सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से गाँवों में सफाई व्यवस्था ठप रहती है। उन्होंने कहा गांवों में सफाई कर्मी आते नही है अगर आते है तो लेट आते है और जल्दी चले जाते है। जिससे गांवों में गंदगी के अंबार लगे हुए है गांवों में कूड़ा निस्तारण की भी कोई योजना नही बनाई गई है जगह जगह कूड़े के ढेर लगे दिखाई पड़ते है उन्होंने कहा उन्हें शिकायत मिल रही है कि सफाई कर्मचारियों ने अपने स्थान पर मजदूरों को लगा रखा है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें प्रधानों व बीडीसी मेम्बरों का सहयोग आवश्यक है।