
उत्तर प्रदेश आगरा , नगला कमाल में श्रीराम कथा के तीसरे दिन भक्त ध्रुव प्रसंग का विस्तार से किया वर्णन
विष्णु सिकरवार
आगरा। नगला कमाल गांव में चल रही श्रीराम कथा में तीसरे दिन का आयोजन भक्त ध्रुव के प्रसंग पर आधारित रहा। इस दौरान गुरुजी क्रांतिकारी संत स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज ने भक्त ध्रुव की भक्ति, तपस्या और उनकी अद्भुत साधना का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि ध्रुव ने अपनी निष्ठा और श्रद्धा से भगवान को प्राप्त किया और यह प्रसंग हमें अडिग विश्वास और भक्ति की महत्ता सिखाता है।
गुरुजी ने आगे कहा कि श्रीराम कथा न केवल धर्म के प्रचार-प्रसार का माध्यम है, बल्कि यह समाज को जोड़ने, एकता को बढ़ावा देने और परस्पर प्रेम व सद्भाव को मजबूत करने का कार्य भी करती है। कथा में शामिल श्रद्धालु इस आयोजन के माध्यम से रामराज्य की प्रेरणा और सामाजिक समरसता का संदेश ग्रहण कर रहे हैं।
इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन कथा के उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भक्तजन भक्ति रस में डूबकर भगवान के गुणों का गुणगान कर रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है।
आयोजन को लेकर गांव में उत्सव जैसा माहौल है और हर उम्र के लोग बड़ी श्रद्धा और भक्ति से इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।