उत्तर प्रदेश आगरा , मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश आगरा , मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

विष्णु सिकरवार

आगरा। शुक्रवार को अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले राकेश कुमार राजपूत जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सेकड़ों श्रमिकों ने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राकेश कुमार राजपूत ने प्रदर्शन के उपरांत 30 से 35 मजदूरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपा। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार राजपूत ने कहा कि श्रम विभाग में मजदूरों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। श्रमिक उपश्रमायुक्त कार्यालय में भटकता रहता है लेकिन कोई सुनता तक नहीं है श्रम विभाग में मजदूरों की बुरी दुर्दशा हो रही है। जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजदूरों में बेहद असंतोष एवं आक्रोश फैला हुआ है। क्योंकि शांति भंग का कारण कभी भी बन सकता है राकेश कुमार राजपूत ने बताया कि पहले तो श्रमिकों के आवेदनों पर दो-दो तीन-तीन साल से जांच नहीं हो रही है जांच होती भी है तो मजदूर के आवेदन को निरस्त कर दिया जाता है। बताया जाता है कि आधार कार्ड में और मार्कशीट में भिन्नता है पोर्टल पर दिखाया जाता है कि श्रमिक द्वारा दस्तावेज संलंगन नहीं है। राकेश कुमार राजपूत ने बताया कि आधार कार्ड पते के लिए मान्य होता है ना की जन्म तिथि के लिए जन्मतिथि के लिए मार्कशीट, टी सी और जन्म प्रमाण पत्र जन्मतिथि के लिए मान्य होता है और श्रम प्रवर्तन अधिकारी मजदूर के दस्तावेज साफ ना दिखने पर अपनी आईडी से लॉगिन करके अपने पोर्टल से संलग्न कर सकता है। लेकिन श्रम परिवर्तन अधिकारी को पैसा ना मिलने के कारण आवेदक को निरस्त कर दिया जाता है। जिस कारण श्रमिकों में बेहद आक्रोश व्याप्त है जो समय आने पर सड़कों पर दिखाई देगा।

प्रदर्शन के दौरान भगवान सिंह सोलंकी राष्ट्रीय मंत्री इन्टक , अशोक कुमार सिंह सचिव इन्टक,श्री अरविंद प्रताप,पंडित सत्यनारायण शर्मा प्रांतीय महामंत्री यू पी रोडवेज एम्पलाइज यूनियन उत्तर प्रदेश एवं कार्यकारी अध्यक्ष जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल आगरा, लक्ष्मी नारायण शर्मा महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश डालचंद चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष,श्याम केश,सोनू राम, ओम प्रकाश ,राजेश, संतोष, इकबाल ,बेनी प्रसाद, बच्चू सिंह ,लोकेंद्र सचिन कुमार, भूपेंद्र, अशोक कुमार, विमला देवी, शशि देवी, मीरा ,बंटी आदि सैकड़ो मजदूर उपस्थित रहे।

उपस्थित सभी साथियों ने राकेश कुमार राजपूत जिला अध्यक्ष को अस्वस्थ किया कि मजदूरों की इस लड़ाई में हम हमेशा साथ हैं मजदूरों के हक के लिए ईट से ईंट बजा देंगे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें