
सीतापुर: वरिष्ठ अधिकारियों के पर वांक्षित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने नहर चौराहा से नीमसार जाने वाली रोड पर स्थित चाय की दुकान में दबिस देकर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे नानक झाला जिला हरदोई निवासी राज कपूर पुत्र दिनेशी कंजड़ व ओमपुरी मजरा नानक झाला जिला हरदोई निवासी नीरू पुत्र किशोरी कंजड़ को गिरिफ्तार कर आवस्यक कार्यवाही की है ।