
ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
– उपद्रव को लेकर तीन थानों की पुलिस तैनात
– हाइवे जाम कर डाक्टर की गिरफ्तारी की उठाई मांग
छिबरामऊ। शहर के एक कृष्णा हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित से परिजनों ने हंगामा किया। अस्पताल में उपद्रव की आशंका को लेकर तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी। परिजनों ने हाइवे पर जाम लगाकर आरोपित डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे। मौके पर मौजूद सीओ के समझाने के बाद भी जाम न खुलने से हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।
तालग्राम थाना के गांव बेहटा खास के रहने वाले संजय गुप्ता परिवार के साथ शहर के मोहल्ला बुद्दू कूंचा में रहते है। वह यहां भूसा का कारोबार करते हैं। बेटी रुचि ने हीरालाल कालेज से इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। रविवार की दोपहर में बेटी की तबियत बिगडने पर शहर के एक कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां इलाज में सुधार न होने पर परिजन बेटी को फर्रुखाबाद लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में छात्रा की मौत हो गई। परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुची पुलिस से तीमारदारों की धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने अस्पताल के डाक्टर को सुरक्षा घेरे में लिया है। अस्पताल में तोडफोड को देखते हुए शहर की पुलिस के साथ सौरिख व विशुनगढ थानों की पुलिस बुला गई। हाइवे को जाम कर महिलाऐं पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। मौके पर मौजूद सीओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को समझा बुझा कर तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।