आगरा कमिश्नरेट होने पर भी एसआई को दिया जा रहा थानों का चार्ज, डीजीपी तक पहुंचा मामला 

विष्णु सिकरवार

आगरा। आगरा जनपद में काफी समय से कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो चुकी है लेकिन नियम विरुद्ध कई थानों का चार्ज एस.आई. को दिए जा रहे हैं। भारतीय हिंदू संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने इस मामले में एक शिकायती पत्र उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भेजा है। पत्र में लिखा गया है कि आगरा जनपद में पुलिस महकमे के अंतर्गत कमिश्नरेट प्रणाली लागू हुए लंबा अर्सा हो चुका है, लेकिन कमिश्नरेट प्रणाली के तहत लागू नियम विरुद्ध जिले के कई थानों का चार्ज एस.आई. (टू स्टार दरोगा) को सौंप दिया गया है। अधिकृत रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस जनपद में कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो जाती है। वहां नियमानुसार शहरी एवं देहात सभी थानों का चार्ज इंस्पेक्टर (प्रभारी निरीक्षक थ्री स्टार) को सौंपा जाना चाहिए, लेकिन आगरा जनपद में नियम विरुद्ध कई थानों का चार्ज एस.आई. को मनमाने एवं नियम विरुद्ध तरीके से उच्चाधिकारी सौंप रहे हैं जो पुलिस नियमावली का सरासर उल्लंघन है।

प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मांग की है की आगरा कमिश्नरेट में नियम विरुद्ध थानों के चार्ज सौंपे जा रहे हैं जिसकी जांच आप अपने स्तर से करवा कर मनमानी किए जाने संबंधी उक्त शिकायत की निष्पक्ष जांच कर इस पर तत्काल रोक लगवाने के साथ दोषी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कर वर्तमान पुलिस कार्य प्रणाली में सुधार लाया जाए।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें