ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा नेताओं ने तिर्वा में तिरंगा यात्रा निकाली गई 

ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे

तिर्वा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर का लेकर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के नेतृत्व में व पूर्व सांसद सुब्रत पाठक तथा जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया की गरिमामई उपस्थिति में अवंती बाई लोधी प्रतिमा से डीएन इण्टर कालेज तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

तिरंगा यात्रा का प्रारंभ अवंती बाई लोधी प्रतिमा से किया गया, जो शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए डीएन इण्टर कालेज स्थित समापन किया गया।

 

तिरंगा यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे व अतिसंख्या में रहे‌।

राष्ट्र भक्त शामिल हुए, जो अपने-अपने हाथों में तिरंगा झंडा व आपरेशन सिंदूर  सफ़लता तखतिया लिए हुए थे।

 

यात्रा वीर जवानों के सौर्य के गीतों से गूंज रही थी ।

मौजूद राष्ट्र भक्त भारत मता की जय,  जय जवान, हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

वही रास्ते में लोग यात्रा पर अपने अपने घरों से पुस्प वर्षा भी कर रहे थे । पूरा शहर राष्ट्रवाद के नारों से गूंज रहा था।

विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत जी ने कहा कि जवानों के सम्मान में,यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है। यह तिरंगा भारत के आन, बान,शान तथा शौर्य-पराक्रम का प्रतीक है।

तिरंगा के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने, सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान देने व पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गईं है।

उन्होने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट करते हुए बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है। आज भारत आतंक व आतंक के आकाओं को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। हमारी सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को कमर तोड़ने का काम किया है ।

हम सेना के सौर्य को नमन करते है । हमारी सेना विश्व की सबसे ताकतवर सेना है । भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत आतंक और आतंक के आकाओं का फन कुचलने का काम किया है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें