कौशांबी। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया । यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 97 वाहनों का E-चालान किया गया तथा 02 वाहन से 1000 रू0 सम्मन शुल्क वसूला गया ।